ad

meaning and name of doctor symbol in hindi


 अगर आप एक medical student है तो आपको meaning and name of doctor symbol in hindi पता होना चाहिए, दोस्तो और एक बात और क्लियर कर दूं की आपने INTERNET पे अगर ये SEARCH किया होगा तो आपको तरह तरह की चीजे दिखाई दी होगी और आपको समझ में भी नही आया होगा, तो यहां पर मैंने पूरी कोशिश की है की आपको आसान भाषा में समझा सकू।





तो आइए start करते है meaning and name of doctor symbol in hindi
आपने Hospitals में Ambulance में या और कहीं भी ये Symbol देखा होगा।

Doctor symbol name क्या है?

Caduceus, 


तो आइए जानते है Caduceus

(meaning of doctor symbol in Hindi)


 तो इसमें Common क्या है 2 पंख है, दो रॉड, है दो साप है तो आइए जानते है बारी बारी से इन सब चीजों का मतलब क्या hai------





जो दो पंख है वो?

तो जो पंख है वो डॉव पंछी के है। तो दोस्तो डॉव एक ऐसा पंछी होता है हो शांति का प्रतीक है, मतलब ये पंछी शांति को symbolis करता है, तो Hospitals में शांति होना बोहोत जरूरी है, तो इसका ये ही मतलब होता है की भाई शांति होना जरूरी है पूरे संसार में कोई भी disturb नहीं होना चाहिए।


और जो 2 सांप है वो?


तो ये जो Symbol में दो साप है ये अपने अपोजिट साइड जो मुंह कर के देख रहे है वो यह है की आपस में लड़ रहे थे, लेकिन अब ये रुक गए और एक दूसरे की आंखो में आंखे डाल कर देख रहे है, एकदम शांति पूर्वक। और इसका एक और मतलब होता है "बेनम" दोस्तो वेनम का मतलब यह है की जहर-जहर को काटता है, मतलब दवा से दर्द का इलाज होता है।

और इसमें है एक रॉड?


आपने दोस्तो इसमें एक रॉड देखा होगा, जो रॉड है उसका मतलब होता है कैडिसियस।


 अब केडिसियस को समझने के लिए आपको एक कहानी सुननि होगी दोस्तो।।

 तो कहानी कुछ इस प्रकार है की जो लोग Holywood Movies देखते है, उनको ये चीज पता होगी की ज्यूस क्या हैै, तो इनको एक प्रकार से बोल सकते है की ये अंग्रेजो के देवता है, गॉड ऑफ मैसेंजर है, अंग्रेजो के लिए ज्यूस सबसे बड़े देवता है ठीक है, तो ज्यूस का बेटा कोन था, “अपोलो” आपने कई जगह लिखा भी देखा होगा की अपोलो हॉस्पिटल ऑफ कैंसर कुछ इस टाइप से, तो अपोलो को हर जगह इसलिए लिखते है की वो ज्यूस का बेटा है।



अब Apolo इतना फेमस क्यू है?

क्युकी अपोलो जो था वो Medical Field को जनता था थोड़ा बोहोत, तो आज से करोड़ो साल पहले कोई नही जानता था की medical चीज भी कोई होती है, लेकिन वो जो था वो लोगो को रोगों से दूर कर देता था, लोगो को तो Even ये भी पता नही था की रोग क्या होता है, तो वो लोगो की तकलीफों को दूर कर देता, जड़ी बूटियों के या तंत्र मंत्र के माध्यम से, तो भाई जब अपोलो की शादी हुई तो इसके चार बेटे थे जिनमें एक का नाम था "एस्क्लिप्सियस" तो जो एस्क्लिप्सियस था न वो अपने बाप के नक्शे कदम पे चल पड़ा, तो ये भी लोगो के रोगों को दूर करने लगा, समाज सेवी बन गया, लोगो के जितने दुख दर्द होते थे सब ये दूर करने लगा, की लोगो को क्या खाना है उसकी सलाह देने लगा, तो ये जो एस्क्लिप्सियस जो था न उसी को यहां पर बोलते है रॉड ऑफ केडिसियस।


इस सिंबल का रहस्य।

एक बात और बता दू दोस्तो आपको, की ये जो मेडिकल का सिंबल है वो समय समय पे बदलता रहा है, पहले कुछ था फिर कुछ और, ओर आने वाले समय में कुछ और चेंजेज हो सकते है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो, जैसे 1917 में ये जो सिंबल है वो आर्मी में इस्तेमाल किया जाता था, उनके कैंप पे, ड्रेस पे, मतलब हर जगह पे उनके यही सिंबल इस्तेमाल किया जाता था, मतलब इसका मतलब यही था कि आपको शांति बनाए रखनी है और दुसरो की मदत करनी है।


तो इसमें इस रॉड का मतलब यही होता है की आपको दुसरो की मदत करनी है, तो जो भी मेडिकल स्टूडेंट है, या कोई डॉक्टर है उनको दुसरो की मदत करनी है।


अंतिम सार

तो उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे। तो आज के पोस्ट में बस इतना ही। और आपको कोई Query है तो आप नीचे comment बॉक्स में बता सकते है उसे में जरूर solve करूंगा। तो Like or share तो कर ही देना यार, ये भी कोई बोलने वाले चीज़ है। To Chalta hu dostoo byy byy tata..

 

Post a Comment

1 Comments