ad

Work from home job vacancies in Zomato for freshers, 12th pass and graduates

Hello everyone,आज की post में हम बात करेंगे job vacancies for freshers, 12th pass and graduates जिसके लिए freshers and experience candidates दोनो apply कर सकते है, boys एंड girls दोनो अप्लाई कर सकते है, किसी भी इंडियन state या city से आप apply कर सकते है, आप चाहे 12th पास है चाहे under graduate है, चाहे आपका ग्रेजुएशन complete हो गया है, चाहे आप किसी भी streem से हो या कितनी भी parentage के साथ हो आप इस job के लिए apply कर सकते है। इन job वेकेंसी के लिए हर कोई eligible है।

job vacancies for freshers, 12th pass and graduates

अब हम ये बात करेंगे की ये किस company में job vacancie है, किस पोस्ट पे है क्या eligibility criteria है, कितनी salery मिलेगी और, इसके लिए apply करने का compleet process क्या है, सब इस पोस्ट में आपको डिटेल में पता चलेगा।

किस company me job vacancie है ?


तो जिस compnyey में ये job vacancie है वो है Zomato, Zomato india का एक leading food delivery platform है, एक aplication है zomato की जिससे आप food ऑर्डर कर सकते हैं

किस post पर ये job vacancie है ?


जिस post पर ये job vacancie है वो है custumer support की job और उसमे भी specifically chat process याने, जब भी किसी customer को अपना order प्लेस करने में या order delivered होने के बाद अगर कोई भी complaint होगा तो आप उसको chat के जरिए resolve करोगे

Eligibility criteria


Qualification


कोई भी under graduate या कोई भी 12th pass या कोई भी graduate इसके लिए apply कर सकता है, बस आपका minimum qualification 12th pass होना चाहिए। 

Age 


इसमें age का कोई criteria नही है मतलब आप minimum 18 साल से ज्यादा के है, तो आप इस job के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Location 


तो दोस्तों ये एक work from home job है, आप इंडिया के किसी भी state या city से है तो आप इसके लिए apply कर सकते है। Boys एंड girls दोनो इस जॉब के लिए apply कर सकते है।

Experience


इसके लिए experience candidates भी apply कर सकते है और freshers भी इस job के लिए apply कर सकते हैं

अब जब आप इसके लिए apply कर रहे होंगे तो कई बार आपको 12 पास देखने को मिलेगा और कई बार आपको graduate देखने को मिलेगा तो यहां जो graduate होंगे उनको salary और post 12th वालो से ज्यादा मिलेगी। तो इस तरह से 12 th पास canditates भी eligible है just different levels are there.

Communication skills


इसमें ये बहुत जरूरी criteria है की आपकी cumunication skills हिंदी और english दोनो languages में बोहोत अच्छी होनी चाहिए। जब आप इसके लिए apply कर रहे होंगे तो इसमें शुरुआत में एक asesment test होता है उस basis पे वो decide करेंगे की आपका interview लेना भी है या नही। उस टेस्ट में आपके comunication skill को लेके एक audio test होगा जिसमे आपकी praneciation, आपकी fluency ये सब check करने के लिए आपसे एक paragraph पढ़वाया जायेगा जिसमे अलग अलग praneciation वाले words होंगे। 

Typing speed


इसमें ये बोहोत required है की आपकी typing speed हो atleast 30 words per minute and 85% accuracy भी जरूरी है।

Requirements


और इन्होंने अगला जो requirment माना है वो है एक अपना laptop या desktop जिसमे window 10 हो और एक wifi dongal हो आपके पास और अच्छी इंटरनेट connectivity हो।

No. Of working days.


इस में आपके six working days होंगे और एक दिन की आपको छुट्टी मिलेगी, एक हफ्ते में। इसमें आपकी shift जैसे morning shift, afternoon shift, evening shift या night shift कोई भी लग सकती है तो अगर आप comfortable है हर shift में work करने के लिए तो ही आप इस जॉब के लिए apply करे।

Salary structure


•For freshers:- 19,500 per month

•For experience candidates:- 22,000 per month

How to apply


तो इसके लिए आपको apply करने के लिए आपको सबसे नीचे एक लिंक मिलेगा उस लिंक के through आपको able jobs पे जाना है। Able jobs के जरिए आपको यहां पर apply करना है, इसमें जाने के बाद आपको दो option मिलेंगे जिसमे पहला होगा की आपको अपनी interview date salect करनी होगी और दूसरा जो option होगा उसमे आपको अपना eligiblity critera बताना है और तीसरे में आपका एक assesment टेस्ट होगा। 

अगर आपने test अच्छे से पास कर लिया होगा तो आपको watsaap पे एक लिंक provide कर दिया जाएगा अगर आपका interview होने वाला है तो।
आपने जो नंबर वहा पर ragister किया है उस number पे आपका watsapp जरूर होना चाहिए। जो candidates assessment test पास कर लेंगे सिर्फ उन्ही लोगों को watsapp पे reply किया जायेगा, जो ये assesment टेस्ट पास नही कर पाएंगे उनको company के द्वारा कोई reply नही आएगा।

Link for apply:-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.get.jobbox



तो उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे। तो आज के पोस्ट में बस इतना ही। और आपको कोई Query है तो आप नीचे comment बॉक्स में बता सकते है उसे में जरूर solve करूंगा। तो Like or share तो कर ही देना यार, ये भी कोई बोलने वाले चीज़ है। To Chalta hu dostoo byy byy tata..
  

Post a Comment

0 Comments