Hello दोस्तों, welcome to Content Masala, अगर आप NEET की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको यह article जरूर पढ़ना चाहिए, इस article में, मैं आपको बताने वाला हूं कि Best books for neet preparation of 2023 in india, तो जैसा कि आपको पता है, की मार्केट में अगर आप जाएंगे तो आपको बहुत सारे तरह की books मिल जाएंगी, तो आपको बहुत confusion होगा कि आपको कौन सी books लेनी है, तो इसी confusion को दूर करने के लिए मैंने यह Article आपके लिए लिखा है और इस article को पढ़ने के बाद आपके सारे dough clear हो जाएंगे।
आज मैं कई सारी books की property यहां पर discuss करने वाला हूं, और कुछ books के नाम बताने वाला हूं, जिन books को पढ़ने के बाद आपका NEET prepration complete हो जाएगा, इस article को पढ़ने के बाद आपको किसी और का article पढ़ने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, तो मेरी एक छोटी सी request है कि आप please इस article को आखरी तक पढ़ लेना, इस आर्टिकल मे मैं आपको बहुत जरूरी चीजें बताने वाला हूं, तो प्लीज आप इस article में से जरूरी चीजों को छांट कर notes बना लीजिएगा ताकि आपको यह article दोबारा ना पढ़ना पड़े, अगर आप इस चीज के notes नहीं बनाएंगे तो आप यह पढ़ने के बाद फिर से भूल जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे आप रात का खाना खाने के बाद सुबह भूल जाते हैं, तो इस article के ज्यादा से ज्यादा benifits लेने के लिए notes जरूर बनाइएगा।
Physics
Important to learn in physics for neet
तो सबसे पहले बात करते हैं physics के बारे में, तो जैसा कि आपको पता है, कि 10th क्लास से अगर आप 11th में शिफ्ट हो रहे हैं तो आपके पास पूरे 2 साल का टाइम है, इलेवंथ में आप NCERT की एक बार सरफेस रीडिंग जरूर कर लीजिएगा और NCERT में जो Intex questions है और blue box हैं और जो समरी है इनको आपको बहुत अच्छी तरीके से पढ़ना है, हाईलाइट करके पढ़ना है, और physics की ncert में आपको chapter के बीच बीच में जो intex questions दिए गए हैं तो उन questions को आप जरूर practice कर लेना, क्योंकि उनमें से भी कई बार ड्राफ्ट questions neet में बनाए जाते हैं ठीक है, तो आपको physics की NCERT बिल्कुल भी मिस नहीं करनी है, कम से कम एक reading तो लेनी ही है,
For intrest build in physics
physics में intrest build करने के लिए आप HC Verma को पढ़ सकते हैं, क्योंकि HC Verma में जो example दिए गए हैं, वह एकदम रियल लाइफ से मेल खाते हैं, पर जब आप 11th के शुरुआत में फिजिक्स पढ़ना चालू करेंगे, तो अगर आप HC Verma से पड़ेंगे तो आपको फिजिक्स में इंटरेस्ट आना चालू हो जाएगा, HC Verma मैं आपको objective 1 और objective 2 टाइप्स की questions दिए गए हैं तो उसमें से आपको केवल objective 1 वाले ही questions करने हैं, इसके अलावा आप ncert exercises को सॉल्व कर सकते हैं,
Best books of physics for neet prepration
अब आते हैं question practice पार्ट पर physics में questions practice करने के लिए आप DC Pandey की बुक को ले सकते हैं, DC Pandey की बुक मैं आपको highly recommend करूंगा क्योंकि DC Pandey के अंदर आपको कई सारे, बहुत सारे questions दिए गए हैं, जिससे कि आपके physics के सारे concept की वैरायटी क्लियर हो जाती है, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको DC Pandey से theory बिल्कुल भी नहीं पढ़नी है, आपको सिर्फ DC Pandey के questions ही करने हैं, theory के लिए आप सिर्फ ncert और अपने class notes को फॉलो कीजिएगा, और अगर आपको इससे ज्यादा पढ़ना है तो physics के concepts को क्लियर करने के लिए आप HC Verma पढ़ सकते हैं, और अगर आपको question करना है, तो आप DC Pandey कर सकते हैं, आप fingertips ले सकते हैं आप Allen के modules ले सकते हैं, या फिर आप errorless ले सकते हैं, आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको questions practice करने के लिए सिर्फ एक sources का ही use करना है चाहे आप ncert ले चाहे आप DC Pandey ले चाहे आप fingertips ले चाहे आप Allen के modules ले या फिर आप errorless ले, इन सब में से किसी एक ही चीज को ले, और उसके questions को बार-बार करें, मेरी तरफ से तो यही recommendation रहेगी कि आप Allen के modules ले या फिर आप DC Pandey ले, इन दोनों में से कोई सी भी आप ले लीजिए, आपके लिए बेस्ट है,
Compalsary things to do in physics for neet
अब आते हैं compalsary चीजों पर जो आपको करना ही है, physics के अंदर आपको ncert exampler करना compalsary है, अगला ncert के आपको privious year questions करते रहना है, जैसे जैसे आप के physics के chapter complete होते हैं वैसे वैसे ही आपको उसके privious year questions को भी करते जाना है, इससे आपको questions का पैटर्न पता चल जाएगा और जो neet exam में questions आते हैं, वह ज्यादा difficult नहीं आते हैं, बिल्कुल easy questions आते हैं इस बात का आपको पता चल जाएगा, इस तरीके से आप बेहतर तरीके से questions solve कर जाएंगे नहीं तो आप बहुत difficult questions solve करने लगेंगे जोकि neet में आने ही नहीं है, Allen के modules आप करना चाहते हैं तो उसके अंदर आपको theory नहीं पढ़नी है सिर्फ और सिर्फ exercises लगानी है, और सिर्फ example लगाने हैं, इसके अलावा आपको क्लास के अंदर क्लास टीचर जो भी नोट्स लिखवाते हैं, उसको आपको अच्छे से प्रिपेयर करना है, और आपको अपने लिए short notes भी बनाते रहना है, जिससे आपको coaching के test या फिर mock test के टाइम पर आप इन chapters को कम से कम टाइम में revise कर सके।
Chemistry
Important to learn in physical chemistry for neet
अब आते हैं chemistry part पर, आप chemistry में सबसे पहले बात करते हैं physical chemistry के बारे में, तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि अगर आप 11th class में जा रहे हैं तो आपके पास बहुत सारा टाइम है तो आप एक बार ncert की surface reading जरूर करिए, लेकिन हालांकि ऐसे बहुत लोग कहते हैं कि physics और physical chemistry के अंदर ncert को पढ़ना जरूरी नहीं है, यह मैं भी मानता हूं, लेकिन अगर आपके पास टाइम है, तो आप इन्हें ऊपर ऊपर से पढ़ लेंगे तो आपके पास एक्स्ट्रा edge रहेंगे और ncert के अंदर आपको जो जो points important लगता है, आपको उसे underline करना है, आपको ncert की physical chemistry की exercises जरूर सॉल्व करनी है, यह आपको आपके board exams और school exam में काफी ज्यादा हेल्प करेंगे, साथ ही आपको intex questions बिल्कुल भी मिस नहीं करना हैं,
Best books of physical chemistry for neet prepration
अब आते है question solving पार्ट पर, physical chemistry में questions solve करने के लिए आप narendra awasthi की book ले सकते हैं, या फिर आप Allen के modules ले सकते हैं, जिसमें आपको physical chemistry और बाकी की chemistry के भी सभी के questions मिल जाएंगे, इसके अलावा आपके पास एक और ऑप्शन है, आप ncert at your fingertips के modules से भी ले सकते हैं या फिर ncert gear up ले सकते हैं, मेरा आपसे यह recommendation रहेगा कि आप narendra awasthi की book की तरफ जाइएगा, क्योंकि इस book में आपको बहुत सारे questions दिए गए हैं, इसमें neet level के questions के साथ-साथ आपको कभी higher level के भी questions दिए गए हैं, जो कि आपको difficult questions के लिए प्रिपेयर करेंगे,
Compalsary things to do in physical chemistry for neet
Physical chemistry में जो आपको compalsary करना है वह है, privious year questions, example problems और अपने class के revision notes, as well as आपको एक और काम करना है, जो कि आपके revision notes में जो formulae लिखवाए जाते हैं, वह आपको एक अलग blank paper पर लिखना है और अपना एक formula कॉपी प्रिपेयर करना है,
neet के अंदर physical chemistry में से most of the questions formula based आते हैं, उन questions को solve करने के लिए आपको formulae की practice अच्छे से करनी है,
Important to learn in inorganic chemistry for neet
अब बात करते हैं inorganic chemistry के बारे में, inorganic chemistry में आपको ncert biology की तरह पढ़नी है, लाइन बाय लाइन पढ़नी है, लेकिन chemistry में जो tables दिए गए होते हैं और जो graphs दिए गए होते हैं, उसको आप अलग से एक paper पर लिख कर याद कर सकते हैं, साथ ही chemistry के अंदर आपको बहुत सारे exceptions मिलेंगे जिसकी आप अलग से कॉपी बना लेंगे तो अच्छा होगा, majority of questions inorganic chemistry में exceptions से पूछे जाते हैं,
Best books of inorganic chemistry for neet prepration
अब हम आते हैं books के part पर, inorganic chemistry में आपको ncert पढ़नी है और question solve करने के लिए मैं आपको highly recommend करूंगा कि आप ncert at your fingertips की बुक purchase कर लें या फिर आप BK Jaiswal की बुक ले सकते हैं, दोनों ही बुक काफी अच्छी है इसके अलावा अगर आप यह बुक नहीं लेना चाहते हैं, अगर आपके पास Allen के modules है तो आप वह भी कर सकते हैं, लेकिन आपको एक बात का ध्यान करना है कि आपको ncert के notes और theory class notes के अलावा और कहीं से भी नहीं पढ़ना है.
Compalsary things to do in inorganic chemistry for neet
इसमें आपको privious year questions करना कंपलसरी है, और examples problem भी करने हैं और और साथ ही inorganic chemistry में बहुत सारी चीजें याद करने वाली होती हैं, तो उनको आप paper पर लिख कर दीवार पर चिपका सकते हैं,
इससे आपको याद करने में ज्यादा आसानी होगी.
Important to learn in organic chemistry for neet
अब बात करते हैं organic chemistry के बारे में, इसमें आपको ncert लाइन बाय लाइन पढ़नी है, सारे topics पढ़ने हैं specialy biomolecules, polymer, chemistry in everyday life, involvement in chemistry इन सभी chapter को आपको ncert से अच्छे से करना है,
Best books of organic chemistry for neet prepration
इसमें आप questions solve करने के लिए MS Chauhan ले सकते हैं या फिर आप Allen के modules ले सकते हैं, personally मैं आपको recommend करूंगा कि आप Allen के modules की तरफ जाइएगा,
Compalsary things to do in organic chemistry for neet
इसमें compalsary यह है कि ncert के examples करना privious year questions solve करना और additional chemistry में आपको recommend करूंगा कि आप ncert के सारे reactions को अलग कॉपी में लिख ले, ताकि आपको याद करने में आसानी हो, क्योंकि neet के अंदर name reactions से frequently questions पूछे जाते हैं.
Biology
Important to learn in biology for neet
अब बात करते हैं फाइनली biology के बारे में, इसमें नो डाउट हर कोई कहता है कि ncert important है, हां आपको ncert ही करनी है सबसे पहले,
Best books of biology for neet prepration
उसके बाद में आपको दो books purchase करनी है, एक ncert nichod, एक ncert nichod question bank, ncert से सभी चैप्टर कंप्लीट करने के बाद आपको ncert nichod से उसका revision करना है, बार-बार आपको revision करना है, इस book की खास बात यह है कि आपको इस बुक में ncert के सारे जरूरी points को एक जगह इकट्ठा करके दे दिया गया है, short notes की form में, और इसके questions practice करने के लिए आप ncert nichod question bank को use कर सकते हैं, या फिर आप ncert at your fingertips को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, biology में आपको भी question practice करने के लिए दो और option available है, पहला doctor ali और दूसरा master of the ncert biology, पर्सनली मुझे doctor ali की book काफी अच्छी लगती है, और ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर आप Allen के modules बिल्कुल भी solve नहीं करेंगे, क्योंकि उन modules में जो आपको questions दिए गए हैं वह module की theory से ही दिए गए हैं, लगभग 30-40 questions ncert से दिए गए है, बाकी majority of questions उनके theory module से ही दिए गए हैं, बेहतर होगा कि आप ncert questions based वाले books ही purchase करिएगा और उसे ही practice करिएगा,
Bonus tips
इसमें आपके लिए bonus tip दिया है, कि ncert के अंदर आपको बहुत सारे bold laters मिल जाएंगे, उनको आप एक कॉपी पर note कर लीजिए सभी लेटर्स को, और अपने दिमाग में सोचिए कि इनकी definition क्या है, और उसकी definition, लेटर के सामने लिख दीजिए, कई बार ऐसा होता है कि examinar जब question देता है, तो उसे कई चीजें highlighted नजर आती है सबसे पहले, उसकी नजर पड़ती है diagrams पर तो वो diagram से question बनाता है , paragraph के अंदर उसको highlighted area यानी कि जब bold laters होते हैं, तो वह उसको नजर आता है, पहले तो वह उस उन में से सबसे पहले questions बनाता है, अगर आप ncert के bold laters को अच्छे से याद कर लेंगे, अगर उनकी definitions को अच्छे से याद कर लेंगे तो आपको बोहोत फायदा होगा।
Conclusion
सो i hope आपने इस article के notes बनाए होंगे और आप इसको अच्छे से follow करेंगे, अगर आपने इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ा है तो एक बार comment section में जरूर लिख दीजिएगा कि "I will definitely follow" जिससे मुझे यह पता चल जाएगा कि कितने लोग इस को फॉलो कर रहे हैं, साथ ही दोस्तों अगर आप इस पेज पर नए आए हैं तो नीचे बाए साइड के कोने में आपको 1 घंटे का निशान दिख रहा होगा उसको दबाकर आप हमारे पेज को subscribe कर सकते हैं, जिससे आपको हमारे नए पोस्ट की notification सबसे पहले मिल जाएगी।








3 Comments
Hello Sir, Your work is so good I like Your Blog writing your writing is so clear I liked it you are a great writer. I appreciate your work posting regularly, and keep sharing.NEET Coaching in Delhi and Best Online Coaching For NEET Thanks.
ReplyDeleteThank you for sharing such content. Please keep sharing. For Important Chapters of neet 2023 Plaese keep following us.
ReplyDeleteThank you for sharing such content. Please keep sharing. For NEET Exam Pattern click here.
ReplyDelete