ad

What is the best 10 part time job in india for college students

 Students ko अपनी studys के साथ में, और खासकर आप एक collage students हो तो What is the best 10 part time job in india for college students जनलो और उसके साथ में आपको earning की habits को भी build करना चालू करो।

आज इस पोस्ट में मै आपके लिए 10 ऐसे part time job लेकर आया हुं, अगर आप एक collage स्टूडेंट हो तो आप इन jobs को part time करके अपनी पॉकेट money निकाल सकते है, अगर आप इन habbits को study time से ही अपने अंदर build कर लेते हो तो आगे चल के ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।


 तो आइए जानते है कौन सी ऐसी job है जो आप कर सकते है और इससे आपकी studys पे भी कोई effect नही पड़ेगा और आपको अपने perents के उपर भी depend नही होना पड़ेगा, आप अपने खर्चे खुद ही निकाल सकते हैं।इस पोस्ट में आपको online money earning jobs के बारे में भी पता चलेगा।

What is the best 10 part time job in india for college students


1. Home Tutions


तो जो पहली job है, जो आप अपनी studys के साथ कर सकते है वो है home tutions, अगर आप कोई home tutions बच्चो को provide करते हो तो इससे आपको अपनी studys में भी हेल्प मिलती है और आपको finencialy भी help होती है। आप अपनी studys को साथ में करते-करते home ट्यूशन की habbit बनाए, कुछ बच्चो को tution पढ़ाए और उसके जरिए आप अपनी earning अपने लिए कर सकते है।



2. Content Warning


जी हां दोस्तो अगर आप एक collage student हो और आपको writing का शौख है और आप लिख सकते हो किसी भी topic के उपर, जो एक बोहोत अच्छी habbit है, तो आप content writing कर सकते हो। आज के time में digital writers की बोहोत अच्छी demand है, आप किसी भी digital agency के साथ में जुड़ के उनके लिए content लिख सकते हो, उनके लिए artical लिख सकते हो, इसके जरिए आप अपनी earning कर सकते हो। तो काफी अच्छी habbit है content writing जिससे आपको studys में भी disturb नही होना होगा और आप अपनी studys के साथ ही ये सब कर सकते हैं।


3. Photography


No. 3rd work है, जो आप अपनी studys के साथ कर सकते है, वो है photographi, जी हां दोस्तो photographi जो की आप part time job के type से कर सकते है। अपना collage पूरा करके आप दो या तीन घंटे photographi कर सकते हैं। अगर आपके पास अपना digital camera है और अगर नही भी है तो आप किसी studio के साथ जुड़ कर के किसी function या program में जा के photographi कर सकते है। आज कल events वगेरा बोहोत होते है, तो as a photographer आप photographi कर सकते हैं और अपनी poket money आराम से निकाल सकते है।


4. Video Editing


तो न. 4 work है, जो आप कर सकते हैं वो है video editing। जी हां दोस्तो video editing, तो जैसा की मैने पहले बताया कि photographi आप कहा से कर सकते हैं, तो उन्हीं लोगों से आपको video editing का काम भी मिल सकता है। दोस्तो video editing आपको सीखनी पड़ेगी, अगर आपने video editing सीखी है, तो आप easyli किसी के लिए भी video एडिटिंग कर सकते हो, आज के टाइम में बोहोत सारे youtubers भी है जो अपने लिए videos बनाते है आप उनके लिए video editing कर सकते हो। आप इसमें 2 या 3 घंटे काम करके अपनी poket money आराम से निकाल सकते हो।


5. Graphic designing


तो न. 5 work है, जो आप कर सकते हैं वो है graphic designing। जी हां दोस्तो अगर आपने कोई graphic desining का cource किया है, या graphic desining कभी सीखी है, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के साथ-साथ graphic desining को अच्छे leval तक ले के जा सकते हैं, आप किसी भी ad agency से जुड़ कर उनके लिए graphics बना सकते हो, और इससे आप अपनी अच्छी earning कर सकते हो।


6. Computer Training


तो न. 6 work है, जो आप कर सकते हैं वो है graphic designing। जी हां दोस्तो compuer training, कई students होते हैं जो अपने school time से computer में expert होते हैं, तो आप किसी computer training center से जुड़ कर के दुसरो को computer सीखा सकते हैं, ये भी अच्छा जरिया है part time job करके money earn करने का।


7. YouTube


तो न. 7 तरीका है, जो आप कर सकते हैं वो है youtube videos creating। जी हां दोस्तो आप youtube videos बना सकते हो और youtube से जुड़ के अच्छी खासी earning कर सकते हो, इसमें आपको थोड़ा time ज्यादा लग सकता है और आप इसे आगे चल के as a करियर भी आगे बढ़ा सकते हो, इसे कई सारे youtuber है जो youtube से लाखो कमा रहे है, तो आप भी इसे एक बार try जरूर करें।


8. Virtual Assistant


तो न. 8 तरीका है, जो आप कर सकते हैं वो है virtual Assistant । जी हां दोस्तो आज कल lockdown में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की नही जानते की online meating कैसे करते है, channel कैसे बनाते है, blog कैसे लिखते है, तो आप as a virtual assistant दुसरो के लिए उनके meatings को, उनके calls को, उनके custumers को handel कर सकते है। तो as a part time job आप इस work को कर सकते हो और money earn कर सकते हो।


9. Freelancing work


तो न. 9 तरीका है, जो आप कर सकते हैं वो है freelancing. तो दोस्तो मैने जो कई jobs बताई है जैसे content writing, video editing, photo editing, graphic desining ये सब काम आप online freelancer website पे as a freelancer बन के कर सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी skill को जानते हैं, तो आप घर बैठे अपने laptop से किसी से project ले सकते है और उसे पूरा कर के money earn कर सकते है। इसको आप आगे चल के full time job के रूप में भी कर सकते हैं।


10. Fitness Trainer


तो न. 10 तरीका है, जो आप कर सकते हैं वो है fitness Trainer. ये सुन के आपको काफी अजीब लगेगा की fitness trainer कैसे। तो दोस्तो callage में इसे कई सारे स्टूडेंट्स होते है जिनका fitness leavel काफी अच्छा होता है, देखने में काफी fit लगते है क्युकी यूथ को आज बड़ा शौख होता है gym join करने का, तो अगर आपके पास में अच्छी body है और आपने जिम जाते हुए काफी training skills भी सीखी होगी, तो आप इसे as a trainer के रूप में भी लेके जा सकते हो। Idea बुरा नही है अगर आप करना चाहो तो आप ये कर सकते हो, आप किसी भी gym trainer से जा के बात कर सकते हो की आपके पास इतना experience है और आप gym trainer के रूप में काम करना चाहते हो तो आपको opportunity मिल सकती है, तो आप part time जा के अपनी भी helth बनाइए और ओर दुसरो को भी train करिए, तो ये भी काफी अच्छा तरीका है money earn करने का।


अंतिम सार

तो ये थे दोस्तो आपके लिए 10 ऐसी jobs, अगर आप एक collage student है तो अपनी studys के साथ में इन jobs को कर सकते हो और अपने लिए poket money निकाल सकते हो, तो उम्मीद करता हूं की आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा, तो इसे share जरूर करेंगे और आपको कोई दिक्कत या query है तो आप उसे comment box में लिख सकते हैं, मैं पूरी कोशिश करूंगा की आपकी परेशानी की पूरी तरह से clear कर सकूं।


Post a Comment

2 Comments