दोस्तो आज की इस post में हम बात करेंगे bollywood के famous और highest paid actor के बारे में जिनका नाम hindi, tamil, और telgu film में बोहोत ही popular है, जी हां आज की इस lifestyle पोस्ट में हम आपको बताएंगे manoj बाजपेई की जिंदगि के बारे में, तो चलिए शुरू करते है manoj bajpai background, lifestyle and biography.
where is manoj bajpai from
मनोज का जन्म 1964 में Bihar के छोटे से गांव बैलवा में हुआ और वहीं वो पले पढ़े, मनोज बाजपेई का बचपन बोहोत ही गरीबी में गुजरा, इनके पिता खेतो में काम करने वाले किसान थे और इनकी मां house wife थी। मनोज अपनी vacations में अपने पापा और भाई के साथ खेती करते थे और इनका बचपन का सपना था एक actor बनना, इनके पांच भाई और एक बहन है, इनके पढ़ाई का खर्चा उनके पिता बोहोत ही मुश्किल से उठा पाते थे।
Education of manoj Bajpai
वे class 4th तक वहां के छोटे से school में पढ़े, यहां से पड़ने के बाद वो Crist Raja High school बेतिया में पढ़ने लगे और इसके बाद उन्होंने बारहवीं महारानी जानकी कॉलेज बेतीया से की। 17 साल की उम्र में मनोज बाजपेई Delhi shift हो गए और वहां के रामजास कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने लगे.
मनोज बाजपेई ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश।
इसी दौरान इन्होने नशरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे एक्टर से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में सुना और अपने लिए उन्होंने वहा 3 बार अप्लाई किया और तीनो बार रिजेक्ट हो गए, इस वजह से उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की लेकिन इनसे आत्महत्या न हो पाई, फिर वे डायरेक्टर और एक्टिंग के कोच बने और बेरीजोन के वर्कशॉप पर काम करने लगे, आपको बता दे की बेरी जॉन एक थिएटर डायरेक्टर थे और बेरी जॉन ने इनकी एक्टिंग स्किल देखी तो वे दंग रह गए, बेरी जॉन के वर्क शॉप पर काम करने के दौरान इन्होने फिरसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अप्लाई किया और इस बार वो सेलेक्ट हो गए, लेकिन एक्टिंग टीचर के तौर पर वे सेलेक्ट हुए।
![]() |
| बेरिजोन |
Carrier of manoj Bajpai.
बेरिजोन ने इनकी एक्टिंग के कैरियर में अहम भूमिका निभाई, 1200 रुपए महीने में उन्होंने मनोज को काम पर रखा और थिएटर ग्रुप में ये टीचर के तौर पर काम करते थे। मनोज बाजपेई ने अपना कैरियर स्टार्ट वन मिनिट रोल से किया फिल्म द्रोकाल में, जिसके लीड एक्टर गोविंदा नेहलानी थे।
1994 में इनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया और 1994 में ही फिल्म बैंडेड क्वीन में जबरदस्त रोल मिला और ये रोल उन्हे तिगवांशु धूलिया ने दिया, तिगवांशू धूलिया ने ही शेखर कपूर से कहा की इस लड़के को ट्राई किया जा सकता है, ये अच्छा रोल करेगा और मनोज को मानसिंह का रोल मिला।
इसी बीच इन्हे दूरदर्शन के सीरियल्स में भी काम मिलने लगा जैसे की "कलाकार और इम्तिहान" और फिर आया इनकी जिंदगी में महेश भट्ट का सीरियल "स्वाभिमान" जिसने इनकी जिंदगी ही पलट दी, ये इनके कैरियर का सबसे सुपरहिट सीरियल था और इनके कुछ कॉन्ट्रेक्ट्स भि आने चालू हो चुके थे उस समय तक टीवी सीरियल्स में।
धीरे धीरे टीवी सीरियल्स में ही इनका नाम बढ़ता जा रहा था और टीवी सीरियल्स के बाद वो महेश भट्ट की फिल्मों में भी नजर आए और असली कामयाबी मिली इनको भीखू मात्रे के किरदार से, 1998 की फिल्म सत्या ने सब कुछ बदल दिया, इनकी ये फिल्म कामेयाबी की ऊंचाइयों को छुने लगी और ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई।
इन्होने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए चाहे वो फिल्म "स्कूल" हो या "गैंग्स ऑफ वासेपुर", अमिताभ बच्चन के साथ भी ये कई फिल्मों में नजर आए है। फिल्मी करियर इनका भरा हुआ है बोहोत उतार चढ़ाव से लेकिन सबने अब ये मन लिया ही की मनोज वाजपेई वाकई में एक महान कलाकार है।
ये कहानी अपने में बड़ी चमत्कारी लगती है की भारत के इंटीरियर से एक लड़का निकलता है और बॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर लेता है। इन्होने अपने कैरियर में कई सुपर हिट मूवीज की है जिनके नाम है गैंग्स ऑफ वासेपुर, the family man, सत्या और भोसले, दोस्तो आपको इनकी कोन सी मूवी पसंद है नीचे कमेंट कर के बताओ। और दोस्तो कई लोगो का कहना है की न्वासुदीन सिद्दकी इनसे अच्छे एक्टर है इस बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताए।
Awards given to manoj Bajpai
अब चलिए बात कर लेते है इनके अवॉर्ड्स के बारे में, इनको कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके है अलग अलग कैटेगरी में जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
Family of manoj Bajpai
अब चलिए आपको मिलवाते है इनके परिवार से।
मनोज के पिता का नाम है राधा कांत बाजपेई।
इनके भाई का नाम है सुजीत कुमार।
इनकी बहन जो की बॉलीवुड में फैशन डिजाइनर है उनका नाम है पूनम दूबे।
is manoj bajpai married
इनकी पत्नी का नाम है शबाना रजा।
और इनकी बेटी भी है जिसका नाम है एवा नहला।
Salary/income of manoj Bajpai
अब चलिए बात कर लेते है इनके इनकम के बारे में। मनोज बाजपेई के कैरियर की पहली इनकम 1200 रुपए महीने से शुरू की थी और अब इनकी इनकम करोड़ो में है.
how much manoj bajpai charges
अब ये एक मूवी को करने के 6 करोड़ रुपए चार्ज करते है।
Net birth of manoj Bajpai
अब चलिए दोस्तो बात कर लेते है इनकी नेट बर्थ के बारे में, इनकी इस समय नेट बर्थ 20 मिलियन यूएस डॉलर है, जोकि इंडियन रूपीज में लगभग 140 करोड़ रुपए बनते है।
where does manoj bajpai live
अब चलिए बात कर लेते है दोस्तो इनके घर के बारे में। इनका घर मुंबई के एक पुश एरिया में है, इनका घर एक आलीशान महल से कम नही, जिसकी कीमत है 40 करोड़ रुपए है। इनके घर में 6 मास्टर बेडरूम, स्विमिंग पूल, प्ले एरिया और एक Bird एवियर भी है, आप इन फोटोज में उनके घर की कुछ झलक देख सकते है।
Cars colection of manoj Bajpai
अब चलिए दोस्तो बात कर लेते है इनकी कार कलेक्शन के बारे में, इनके पास एक BMW है जिसकी कीमत है लगभग 40 लाख रुपए, इनकी दूसरी कार है महिंद्रा स्कॉर्पियो जिसकी कीमत है 15 लाख रुपए, 3rd कार इनके पास है टोयटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत है 35 लाख रुपए।
The End
तो दोस्तो ये थी मनोज बाजपेई की लाइफस्टाइल पोस्ट। तो उम्मीद करता हूं कि आप अच्छे से समझ ही गए होंगे। लेकिन फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत है तो नीचे comment box पर बताओ यार शरमाओ मत।





2 Comments
nice
ReplyDeleteClick Click
ReplyDelete