ad

3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane | Rich Motivational Video

 हेलो दोस्तो। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे अमीर बनने के तीन नियम, या कहलों की 3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane, देखिए दोस्तों, पैसा बहुत जरूरी होता है, पैसों के लिए ही आप लोग जॉब तलाशते हो और जॉब के लिए आप लोग 15—20 साल तक पढ़ाई करते हो और दुख की बात तो यह कि अगर आप कहीं पर नौकरी लग भी जाते हैं तो भी आप ऑलमोस्ट उसी लेवल पर होते हैं, या आपकी जो ग्रोथ है वो बहुत स्लो होती है। 


3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane | Rich Motivational Video

एक के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि ऐसे कौन से 3 गुरुमंत्र हैं जो आपको एक अमीर इंसान बना सकते हैं। इस आर्टिकल को आपको ध्यान से पढ़ना और समझना पड़ेगा। मैं इन तीनों रूल्स को जहां तक पॉसिबल हो पूरी डिटेल्स के साथ मैं समझूंगा। 


Rule no. 1

आपका जितना मंथली खर्चा है, आप या तो उससे ज्यादा कमाएं या फिर जितना आप कमा रहे हैं उससे भी कम खर्च करें। दोस्तो मैंने कई लोगों को देखा जो पूरे महीने में ठीकठाक पैसा कमा लेते हैं लेकिन उनके खर्चे इतने ज्यादा होते हैं। उनके शौक इतने ज्यादा होते हैं कि उनकी वो अच्छी खासी कमाई भी कम पड़ने लगती। 

दूसरा जब वो लोग बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास में पैसों की कमी होती है, वो चाहकर भी खर्चा कम नहीं कर सकते और इसके साथ साथ उनके पास फ्री टाइम भी होता है दूसरा काम करके पैसा कमाने का, लेकिन वो लोग जरूरत के बावजूद भी पैसा कमाना नहीं चाहते। सोचते रहते हैं कि मिल जाएगा पैसा तो पैसा पैसा करते रहेंगे लेकिन जब पैसा कमाने की बात आई ना तब बोलेंगे कि यार क्या होता है पैसों से। भाई बहुत कुछ होता पैसों से। अभी आप क्यों जाते उस सुबह वो काम पर आप क्यों एक नौकरी के लिए पिछले 15 20 साल से पड़ रहे। देखिए जो पैसे आप कमा रहे होना उसकी इज्जत कीजिए। आपके मेहनत पसीने की कमाई है वो नेवर लूज योर मनी। 

3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane | Rich Motivational Video

मैंने कहीं में पढ़ा था कि दो चीज हमेशा याद रखनी चाहिए। पहली नेवर लूज योर मनी यानि की अपना पैसा मत खोईये और दूसरी बात इस पहली बात को कभी मत भूलिए।

 आपने एक एक रुपया अपनी मेहनत करके कमाया है। आपका एक एक रुपया आपकी मेहनत पसीने की वजह से ही आया। इस एक रुपये के लिए आपने कई साल मेहनत करी और यही एक रुपया जोड़ जोड़ के बहुत सारे रुपये हो जाते हैं। बूंद बूंद से ही सागर बनता है और इन पैसों को आप किसी बेहतर जगह पर लगा सकते हैं इन्वेस्ट कर सकते हो और किसी काम में लगा सकते हो। 

एक किताब है रिचर्ड गोल्ड जिसके राइटर रॉबर्ट ये बोलते हैं कि उनका हर एक डॉलर, वहां रुपए की जगह डोलर होता है, तो वो बोलते हैं कि उनका हर एक डॉलर उनके लिए एक कर्मचारी है और वह हर एक डॉलर को एक कर्मचारी होने के नाते काम पे लगा के रखते हैं और फिर वही डॉलर टाइम बीतने के बाद बहुत सारे डॉलर में बदल जाता है और आप हर एक रुपये को काम पे कैसे लगाओगे। अब आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन पैसा ही नहीं है। पैसा इसलिए नहीं कि पैसा कमाते नहीं क्योंकि फाइनेंशियल प्लानिंग पुअर है। किसी ऐसे इंसान को उधार देने पड़े हो जो प्रॉमिस करके तो पैसा ले लिया लेकिन अब उसके पीछे पीछे वापस पैसे लेने के लिए कर रहे है,

 इसलिए आपकी इस मेहनत की कमाई को पूरी सोच और पूरी समझ के साथ में बचाएं और खर्च करें तो ये होगा रूल नंबर वन यानी कि आप जो भी कमाएं या तो उसी में काम चलाना सीखे। दूसरों के सामने हाथ मत फैलाओ या फिर आपकी कमाई कम पड़ गई तो चलाओ हाथ पैर और नया दिमाग लगा के और पैसा कमाओ। 

 

 Rule no. 2

उन चीजों के लिए कर्जा मत लीजिए जिनकी वैल्यू समय के साथ कम होती जाती है। दोबारा पढ़िए इस लाइन को, उन चीजों के लिए कर्जा मत लीजिए जिनकी वैल्यू समय के साथ कम होती जाती है। इसको एग्जाम्पल के साथ समझते हैं, 

दो आदमी है। दोनों ने 10 लाख रुपये लोन लिया। पहले बंदे ने उन 10 लाख रुपये से बहुत सारी शॉपिंग करी मोबाइल खरीदा लैपटॉप खरीदा। एक छोटी सी कार भी ले ली मैनेज कर अच्छे अच्छे ब्रांडेड कपड़े खरीदे जूते लिए और तीन चार महीनों में पूरा पैसा खतम कर दिया। दूसरे बंदे ने क्या किया उसने भी 10 लाख का लोन लिया था, उसको भी जरूरत है अच्छे कपड़ों की गाड़ी की मोबाइल की लैपटॉप की। लेकिन उस बंदे ने क्या किया कि इन चीजों में खर्चा ना कर एक टाउन के अंदर छोटी सी दुकान खरीद ली। अब जब धीरे धीरे समय का पहिया घूमा तो जो पहला बंदा था उसको ईएमआई चुकाने में लोन को वापस भरने में बहुत दिक्कत होती थी। उसकी कमाई से किस्त जाने लगी और उसके दिन बड़ी मुश्किल से कटने लगे। लेकिन वही जो दूसरा बंदा था जिसने दुकान खरीदी थी उसने उस दुकान को किराये पर दे दिया और वहां से उसको पांच हजार रुपये मंथली किराया मिलने लगा। यानी उसको किस्त चुकाने में पांच हजार रुपए की हेल्प मिलेगी। 

अब मान लीजिए लोन का 15 साल में तो वो जो पहला बंदा था उसके पास में कुछ नहीं बचा, 15 साल में उसने उन पैसों को वहां में खर्च किया जिन चीजों की आज कोई वेल्यू नहीं है जबकि जो दूसरा बंदा था उसका भी लोन खत्म हो गया लेकिन आज 15 साल बाद उसकी वो जो दुकान थी उसकी कीमत 20 लाख रुपये हो गई। यानी की उसको मंथली भी लोन चुकाने में हेल्प मिलती रही। पर जब लोन खत्म हुआ तो उसके पास में 20 लाख रुपये थे जिनसे वो कुछ भी कर सकता था क्योंकि ये पैसे केवल उसके थे.

3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane | Rich Motivational Video

 अब देखिए क्या हुआ। पहले बंदे ने उन चीजों में खर्च करने के लिए लोन लिया जिनकी कीमत समय के साथ कम होती गई या कहलों की वो चीजें यूजलेस थीं जबकि दूसरे बंदे ने पैसा वहां खर्च किया जहां पर उनकी वैल्यू हमेशा बढ़ती रही। देखिए अगर आप कार खरीदते हैं तो आपको लगेगा कि आप अमीर बन रहे हो। चूंकि आपके पास कार होगी। लोग देखेंगे लेकिन वोह आपका डिप्टी सेटिंग एसेट है, यानि वो ऐसी चीज है जिसको खरीदते ही आप 10 दिन बाद में बचोगे तो उसकी कीमत वहीं पर टूट जाएगी। आपने 10 लाख की कार खरीदी और अगर उसको आपने 10 दिन बाद ही बेचना चाहा तो वही उसके तो 10 लाख रुपए नहीं मिलेंगे। मैं साढ़े 9 लाख रुपए दूंगा उसके तो ऐसे इनकी कीमत कम होती जाती है,

 तो जब भी आप कहीं से पैसा उधार ले, तो ये देखें कि जिस चीज के लिए आप लोग पैसा ले रहे हो उसकी कीमत दस साल बाद में क्या होगी। पांच साल बाद में क्या होगी। अब वही अगर किसी ने पुरानी टैक्सी खरीदी होती और उसको किराए पर दिया होता तो उसका डिसीजन सही हो सकता था क्योंकि वहां से उसको कमाई हुई। 

लोग क्या करेंगे। थोड़े बहुत पैसे जब कमाना शुरू करेंगे तो तुरंत बैंक में जाकर ये क्रेडिट कार्ड ले लेंगे। बैंक वाले तो भाई दे देंगे, आप जाओगे किसी और काम के लिए और बैंक वाले आपको थमा देंगे क्रेडिट कार्ड, ये बोलकर कि सर ये तो बहुत ही जरूरी है, आप जैसे पैसे वालों के पास तो होना ही चाहिए क्रेडिट कार्ड, और फिर क्या होगा ले खर्चे पे खर्च। पैसा नहीं है अकाउंट में लेकिन फिर भी बढ़िया शॉपिंग किये जा रहे क्रेडिट कार्ड से। 

अगर आपकी जरूरते सच में ज्यादा है तो पैसा ज्यादा कमाओ। ऐसी चीजों के लिए क्यों उधार ले जिनकी कुछ समय के बाद कोई वेल्यू नहीं बचे। तो रूल नंबर टू समझ में आ गया। नेवर बोरो मनी फॉर जिन चीजों की वैल्यू समय के साथ कम होती जाए, उनके लिए पैसा उधार मत लीजिए। 

रूल नंबर वन था कि या तो जरूरत से ज्यादा पैसा कमाये या फिर जितना कमाया है उससे ही काम चलाइए और रूल नंबर टू है कि उन चीजों के लिए पैसा उधार मत लीजिए जिनकी कीमत समय के साथ कम होती जाती है।


Rule no. 3

 रूल नंबर थ्री बहुत जरूरी रूल है, अगर आपने रूल नंबर वन और टू को ढंग से समझ लिया और फॉलो भी करने लगे, तो ये जो रूल नंबर थ्री है ना वो आपके फाइनेंशियल मैनेजमेंट में तूफान ला देगा। रूल नंबर वन और टू का बाप है और इसी रूल ने लोगों को करोड़पति बनाया, अरबपति बनाया है, तो रूल नंबर थ्री ये है कि पैसों से पैसा कमाना सीखी।

 मैंने रूल नंबर टू में आपको एक बात बताई जो रिचर्ड कोडेड किताब से थी कि उनका हरेक रुपया उनके लिए एक कर्मचारी होता। इसका दूसरा मतलब ये है कि पैसों से ही पैसा कमाया जाता है। इस रूल को हम यहां डिटेल में सीखते है। देखें पैसा हर कोई कमाता है। पैसा हर कोई बचाता है लेकिन पैसों से पैसा कमाना हर किसी को नहीं आता। यहीं पर लोग मात खा जाते और पैसों से पैसा कमाने का सीधा सा मतलब उस तरह के असेट्स खरीदिए जिनकी वैल्यू बढ़ती रहे। जहां से आपको रिटर्न्स मिलते रहें, रूल नंबर टू में मैंने उस दुकान का उदाहरण दिया था। लेकिन मान लीजिए वो अमाउंट आपके लिए बहुत बड़ा तो आपको क्या करना है। इनवेस्टमेंट्स के और तरीके ढूंढे और देखें इसके तरीके बहुत सारे है। आपके लिए कौन सा सूटेबल है ये आपको देखना है। मैं आपको कोई पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइज नहीं देता। बस जनरल बातें कर रहा हूं जिन पर आप खुद अपने हिसाब से सोच विचार करके डिसीजन ले सकते हैं।

3 Golden Rules to Become Rich | Amir Banne Ka Tarika | Ameer Kaise Bane | Rich Motivational Video

 देखिए पैसों से पैसा कमाने के तरीकों में कुछ फेमस तरीके हैं म्यूचुअल फंड्स। ऐसा ही एक स्टॉक मार्केट्स, डिजिटल गोल्ड वगैरह इनके लिए बहुत ज्यादा पैसा नहीं चाहिए और इन ऑप्शंस के साथ साथ बहुत सारे बैंक्स की ऐसी स्कीम्स है जहां पर आपको कस्टम रिटर्न्स मिलते रहते हैं। अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप उसकी साइट पे रिसर्च कीजिए या फिर खुद ब्रांच में जाकर चेक कीजिए कि क्या उनके पास में ऐसा कोई इनवेस्टमेंट प्लान है या स्कीम है जो आपके लिए सूटेबल हो। इंडिया में ऐसा कोई न कोई प्लान उनके पास जरूर होगा, और बैंक छोड़िए घर बैठे कर लीजिए। बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स जो आपको फ्री में कंसल्टेशन देती हैं और इन्वेस्टमेंट्स को आसान भी बनाती हैं। ये आर्टिकल कोई पेड प्रमोशन नहीं है इसलिए मैं किसी भी एप का नाम नहीं लूंगा। वह आप खुद रिसर्च करके देख लीजिए।

एक चीज जरूर याद रखना कि जब भी आप इन्वेस्टमेंट करो, तो जो इन्वेस्टमेंट होता है ना वो एक गोल सेटिंग के साथ में कीजिए। एक लक्ष्य निर्धारण के साथ कीजिए कि मुझे इतने टाइम के बाद इतने पैसे चाहिए और अपने इनवेस्टमेंट डिसिप्लिन पर मेंटेन रहिए। सबसे पहले अपने मंथली खर्चे से इनवेस्टमेंट का पैसा पहले ही निकाल लीजिए और उसके बाद में जितना पैसा आपके पास बचा, उससे खर्चा निकालने की कोशिश कीजिए क्योंकि अगर आज आप डिसिप्लिन में रहेंगे तो इसका आनंद आपको आने वाले टाइम में जरूर मिलेगा। 

मैं जल्दी से आपके लिए इन दिनों रूल्स को रिवाइज कर देता हूं। रूल नंबर व आपका जितना मंथली खर्चा है आप या तो उससे ज्यादा कमाइए या फिर जितना आप कमा रहे हैं उससे भी कम खर्च कीजिए। रूल नंबर टू उन चीजों के लिए कर्जा मत लीजिए जिनकी वैल्यू समय के साथ में कम होती जाती है और रूल नंबर थ्री समय पर इनवेस्टमेंट्स करना शुरू कीजिए। 


अंतिम सार

आई होप आपके लिए आर्टिकल यूजफुल रहा। आप मुझे कमेंट करके बताये कि आपको और कौन से टॉपिक पे आर्टिकल चाहिए, अपना ख्याल रखिए और आगे बढ़ते रहिए, जय हिन्द, वन्दे मातरम। कंटेंट मसाला।


Post a Comment

0 Comments