हेलो दोस्तो आज का मेरा आर्टिकल सभी गर्ल्स के लिए काफी हद तक हेल्पफुल होने वाला है, क्योंकि आज की हर एक लड़की का सपना होता है कि वो फ्यूचर में अपने पैरों पर खड़ी हो सके और एक जिम्मेदारी वाला काम कर सके, तो दोस्तो आज में उन्हीं लड़कियों के लिए ये आर्टिकल लिख रहा हूं। हेल्थकेयर में लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर आए नर्सिंग के अंदर, वो लोग अपना करियर काफी अच्छी तरीके से कर सकते हैं, क्यूंकि गवर्नमेंट हॉस्पिटल हों या फिर प्रायवेट, हॉस्पिटल हो कोई भी प्रकार का बिना नर्स के नहीं चल सकता,
तो दोस्तो आप ट्वेल्थ के बाद नर्स बन कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। ऐसा नहीं कि नर्स का काम लेडी ही कर सकती है। दोस्तो जेंट्स भी नर्स का काम कर सकते हैं। आज की इस आर्टिकल के अंदर में आपको सभी चीजों को एक्सप्लेन करूँगा, कि आप ट्वेल्थ के बाद नर्स कैसे बने।
क्या एजुकेशन लेना बढ़ेगा। कौन सा कोर्स करना पड़ेगा। कोर्स की कितनी फीस आएगी और दोस्तो नर्स बनने के बाद आपकी सैलेरी कितनी होगी और दोस्तो लास्ट में मैं आपको ये भी बताऊंगा कि आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर नर्स की जॉब कैसे पा सकते हो। तो चलो शुरुआत करते हैं।
नर्स का क्या काम होता है? | What narse?
तो दोस्तो सबसे पहले हम लोग ये जानते हैं कि नर्स का काम क्या होता है। कोई भी हॉस्पिटल नर्स के बिना चल ही नहीं सकता। उन्हें हॉस्पिटल में हर एक मरीज की देखभाल करनी होती है। दोस्तो डॉक्टर तो बस इलाज करते हैं लेकिन नर्स उस मरीज की देखभाल करती है। उन्हें समय समय पर दवाईयां देती है ताकि वो मरीज जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए और अपनी हैप्पी जिंदगी जी सके।
एक नर्स डॉक्टर की मदद मरीजों का इलाज करने में भी करती हैं, क्यूंकि हॉस्पिटल के अंदर जितने भी उपकरण होते हैं उनकी भी देखभाल करना एक नर्स का काम होता है और दोस्तो नर्स इस बात का भी खयाल रखती हैं कि हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले पर्सन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। दोस्तो नर्स हर दिन मरीज का हेल्थ चेकअप करती है ताकि पता चल सके कि मरीज ठीक हो रहा है कि नहीं। अगर मरीज के स्वास्थ में कोई भी सुधार नहीं आ रहा हो और उसको किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो दोस्तो नर्स ही होती है जो तुरंत डॉक्टर को कॉल करके बुलाती है और डॉक्टर को मरीज की हालत बताती है। तो दोस्तो आप भी जान गए होंगे कि नर्स का काम क्या होता है।
नर्स बनने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होता है?
• तो चलो दोस्तो अभी हम लोग जानते हैं कि क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है नर्स बनने के लिए? दोस्तो पहिला क्राइटेरिया ये होता है कि स्टूडेंट को ट्वेल्थ पासआउट करना हे साइंस से विषयों में बायोलॉजी सब्जेक्ट होना चाहिए 12th के अंदर, तभी दोस्तो आप फ्यूचर में नर्स बन सकते हो।
• और दूसरी कंडीशन ये होती है कि आपको ट्वेल्थ पासआउट होने के बाद नर्सिंग की एंट्रेंस देनी होती है। कोई कोई कॉलेज ऐसे भी है जिसके अंदर विदआउट इंट्रेंस के भी आपको एडमिशन मिल जाता है। अभी हम लोग जानते है कि नर्स बनने के लिए क्या एजुकेशन लेना पड़ता है। दोस्तो हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजों से जहां पर आपको विदाउट एंट्रेंस एग्जाम दिए ही एडमिशन मिल जाता है चाहे वो कॉलेज प्राइवेट हो या फिर गवर्नमेंट हो, आप इंट्रेंस एग्जाम देकर भी नर्स के कॉलेज के अंदर एडमिशन ले सकते हो। बस प्रायवेट कॉलेज के अंदर फीस थोड़ी ज्यादा होती है।
नर्स बनने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है?
अगर आपको नर्सिंग में अपना करियर करना है तो उसके लिए आपको नर्सिंग का कोर्स करना पड़ेगा। दोस्तो नर्सिंग की तीन टोटल कोर्सेस है, इन तीन कोर्सों में से कोई भी एक कोर्स आपको ट्वेल्थ के बाद कंप्लीट करना है, तब दोस्तो आप नर्स बन सकते हो। आइए इन तीनों कोर्स को डिटेल में जान लेते है।
What is Bsc in nersing?
• पहला दोस्तो बीएससी इन नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है ये कोर्स करने के लिए आपको ट्वेल्थ पास आउट करना है। बायोलोजी, केमिस्ट्री एंड फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ, इसके साथ साथ आपको ट्वेल्थ पासआउट करनी है,
Bsc in nersing करने के लिए 12th में कितनी परसेंटेज जरूरी है?
45 परसेंट मार्क्स के साथ।
अगर आपने फुटवियर श्वसन मार्ग से पासआउट किया है तो दोस्तो आप बीएससी नर्सिंग के कॉलेज के अंदर एडमिशन ले सकते हो। अगर आपके मार्क्स थोड़े कम आए हैं तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है दोस्तो। कई ऐसे कॉलेज से जहां पर आपको कम परसेंटेज होने पर भी एडमिशन मिल जाता है।
Bsc in nersing कोर्स कितने साल का होता है?
दोस्तो ये कोर्स टोटल 4 साल का होता है।
बीएससी इन नर्सिंग कोर्स की कितनी फीस होती है?
और बीएससी नर्सिंग की फीस गवर्मेंट कॉलेजेस में अलग होती है और प्राइवेट कॉलेज में अलग होती है। सरकारी कॉलेजेस में आपको ये कोर्स करने के लिए लगभग हर साल 30 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती है, बल्कि प्राइवेट कॉलेजेस के अंदर आपको 80 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की फीस हर साल देनी पड़ती है।
What is Agm course?
• सेकंड कोर्स है दोस्तों एजीएम याने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी इस वर्ष का हिंदी में अर्थ, सामान्य नर्सिंग और दाई का काम होता है, ये जो कोर्स है वो डिप्लोमा कोर्स कहलाता है नर्सिंग नर्सिंग फील्ड के अंदर और
क्या एजीएम कोर्स (Agm course) को लड़के भी कर सकते है?
दोस्त ये कोर्स लड़के भी कर सकते हैं और लड़कियां भी कर सकती है।
इस कोर्स को करने के लिए आपको ट्वेल्थ पासआउट
करनी है, फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ और आपके ट्वेल्थ के अंदर 50% होने चाहिए तब दोस्तो आप इस कोर्स को कर सकते हो।
एजीएम कोर्स (Agm course) कितने साल का होता है?
यह कोर्स तीन साल का होता है और इसके बाद आपको छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद आपको जीएनएम का सर्टिफिकेट मिल जाता है।
एएनएम कोर्स (Anm course) क्या होता है?
• थर्ड कोर्स है दोस्तो, एएनएम याने ऑक्सेलरी नर्स मिडवाइफरी, दोस्त यह कोर्स आप मेडिकली टेंथ के बाद कर सकते हो लेकिन
क्या एएनएम कोर्स(Anm course) लड़के कर सकते हैं?
ये कोर्स सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है।
इस कोर्स की अवधि दो साल की होती है और दो साल के बाद आपको छह महीने की ट्रेनिंग देनी पड़ती है। फिर आपकी ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद आपको एएनएम का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इनमें से कोई भी एक कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट या फिर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर नर्स की इंटर्नशिप करनी होती है। इंटर्नशिप के अंदर दूसरा आपको सीखने के लिए मिलता है।
यहां पर सैलरी कम मिलती है लेकिन आपको एक साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है ताकि दोस्तों आपको नर्स का जो काम में वो प्रॉपर ले आ सके।
दोस्तो जब हम लोग कुछ बनने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में ये सवाल आता है कि ये कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद हमें कितनी रुपये की सैलरी मिलेगी। इसलिए दोस्तो चलो हम लोग जानते हैं कि एक नर्सिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आपकी स्टार्टिंग सैलेरी कितनी होगी।
दोस्तो एक नर्स को स्टार्टिंग में सैलरी 15 हजार रुपए की मिलती है। उसके बाद दोस्त जिसे उसके पास दो साल का एक्सपीरियंस आता है तो उसकी सैलरी ट्वेंटी थाउजेंड से लेके फिफ्टी थाउजेंड रुपए तक की हो जाती है
और दोस्त प्राइवेट हॉस्पिटल्स के अंदर नर्स को ज्यादा सैलरी मिलती है। ऐसा कम्फर्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल सबसे लास्ट है कि गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर हमें नर्सिंग का काम कैसे मिलेगा इस टॉपिक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं
तो कुछ तो गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर अगर आपको नर्सिंग का काम करना है तो उसके लिए आपको गवर्नमेंट की एक एंट्रेस एग्जाम होती है उसको पासआउट करना होता है। देखा जाए तो लगभग सात से आठ गवर्नमेंट नर्सिंग एग्जाम से वो भी अलग अलग डिपार्टमेंट्स के लिए उनमें से कुछ इस प्रकार हैं।
यह आया एमएस नर्सिंग इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग एग्जाम जेपीएन यार नर्सिंग सिगरा तो वो ये सभी नर्सिंग के एग्जाम में इनमें से कोई भी एक एग्जाम पासआउट करके आप गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर ऐसे नर्सिंग तक कर सकते हो।
उम्मीद करता हूं दोस्तो आज का मुद्दा आपके काम आ गया होगा। इस वीडियो को शेयर करके लोगों की मदद करो आपका प्यार देने के लिए और इससे जुड़े हर रोज देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल को धन्यवाद।

0 Comments